कोन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री 3 दिसंबर को होंगे नतीजे जारी ,17 नवंबर को पूर्ण हुए मतदान

Nov 18, 2023 - 09:14
 0  1
कोन  बनेगा मध्य प्रदेश का  मुख्यमंत्री 3 दिसंबर को होंगे नतीजे जारी ,17 नवंबर को  पूर्ण  हुए मतदान

मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री  आखिर कोन  होगा 

तो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट पड़ चुके हैं। यूं कहें कि इम्तिहान के पर्चे लिखे जा चुके हैं और अब नतीजों का इंतज़ार है। 16 दिन के बाद पता चल जाएगा कि किसके हक़ में क्या फैसला सुनाया है जनता ने। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि फिलहाल शोर थम जाएगा। अभी तो वादों और दावों का सिलसिला जारी रहेगा। अपनी जीत और सामने वाले की हार के साथ तमाम मुद्दे उछाले जाएंगे। अभी कुछ दिन और यही हलचल रहने वाली है। अभी तो ये सवाल भी बार बार उछाला जाने वाला है कि आखिर कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

 

बीजेपी की तरफ से संस्पेंस अब भी बरकरार है।

मध्य प्रदेश में कौन होगा अगला सीएम ? कांग्रेस की बात करें तो वो पहले ही कमलनाथ को सीएम फेस के रूप में पेश कर चुकी है। लेकिन अगर जनमत बीजेपी के पक्ष में जाता है तो क्या ‘पांव पांव वाले भैया’ शिवराज की वापसी होगी या किसी नए चेहरे को लाया जाएगा। ये सवाल चुनावों से पहले भी उठते रहे हैं और अब भी जारी हैं। हालांकि बीजेपी इस सवाल को ‘विधायक दल की बैठक’ और ‘साझा सहमति’ की बात करते हुए लगातार टालती आई है। इसलिए अभी पर्दा उठना बाकी है। इसी बीच मतदान संपन्न होने के बाद शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ दोनों ने जनता का आभार जताते हुए एक बार फिर अपनी अपनी जीत के दावे किए है।


मुख्यमंत्री शिवराज और कमलनाथ ने जताया आभार

सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि “लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हमारे बुजुर्गों, किसानों, बहनों और भाइयों के साथ ही भांजे-भांजियों ने आज जिस उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वह सराहनीय है। आप सभी ने सिर्फ वोट नहीं किया, बल्कि प्रदेश की प्रगति और जनकल्याण के महायज्ञ में अपनी आहुती डाली है, जिससे निश्चय ही हमारे सभी संकल्प पूरे होंगे। मध्यप्रदेश को सशक्त, समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद।” वहीं कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि “मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रदेश के सभी मतदाताओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आपका मतदान नए मध्य प्रदेश का निर्माण करेगा। आपका एक-एक वोट प्रदेश में फैले कुशासन को समाप्त करेगा और जनहित की सरकार की स्थापना करेगा।” इस तरह प्रदेश के दोनों बड़़े नेताओं ने जनता का आभार जताते हुए अपनी अपनी जीत का भरोसा जताया है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow