जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 26 अपै्रल को डायवर्ट रूट पर चलेंगी, रेलवे ट्रैक पर काम की वजह से 4 अन्य ट्रेनों के रूट भी बदले

अनमोल संदेश, भोपाल
जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खंड पर नावा सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के बीच नॉन इंटर लॉकिंग के काम के चलते भोपाल से शुरु और समाप्त होने वाली जोधपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल को तय मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-सीकर-रतनगढ़ जंक्शन-डेगाना होते हुए गंतव्य को जाएगी। इसी तरह से जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 अप्रैल को तय मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ़ जंक्शन-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।