'निर्वाचन काम को प्राथमिकता दें व रुटीन कार्यों को भी न रोकें जाएं

अनमोल संदेश, गुना
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्ययक्षता में समय सीमा एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में सीईओ जिपं प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित समस्त जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टतर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन को उच्च प्राथमिकता में रखते हुए सभी विभाग रूटीन कार्य भी करते रहें। आदर्श आचरण संहिता से पूर्व स्वीकृत एवं प्रारंभ कार्य जारी रहेंगे। नवीन कार्य स्वीकृत नहीं होंगे।
सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि अपने राजस्व टीम राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को सीमांकन प्रकरण दर्ज कराने के लिए लक्ष्या निर्धारित करें। प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख जिले में लंबित सीमांकन प्रकरणों के प्रतिदिन निराकरण के लिए कार्यक्रम तैयार कर जारी करें। राजस्वप संबंधी लंबित कार्य- सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा आदि कार्यो को नियमित रूप से करते रहें। जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदार तहसील अंतर्गत सभी ग्रामों में बी-1 वाचन कराएं एवं लंबित फौती नामांतरण के प्रकरण दर्ज करें। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार अपने विभागीय कार्यो के भ्रमण के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण सतत रूप से जारी रखें। निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर आवश्यकक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के शासकीय भवन जिनमें मतदान केंद्र स्थापित हैं, उनकी साफ-सफाई, मरम्मत, पुताई एवं सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, पंखे इत्यादि की अनिवार्य रूप से व्य्वस्थो करें। आज आयोजित समय सीमा बैठक में 161 लंबित पत्रों की समीक्षा की गयी एवं सभी विभागों के आपसी समन्वय संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी। पेयजल संकट से बचने के उपाय करें कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख बिना पूर्व अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे एवं अपना मोबाइल बंद नहीं रखेंगे। निर्वाचन के पत्रों का उच्च प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में निराकरण करेंगे। निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी आयोग के निर्देशानुसार तत्परता से पूर्ण करेंगे एवं आदर्श आचरण संहिता का पूर्ण रूप से पालन करेंगे। आगामी उपार्जन के लिए आवश्यआक व्यवस्थाएं की जाएं तथा सभी एसडीएम, तहसीलदार अपने क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें। पेयजल संकट से बचने के लिए आवश्यपक कार्यवाही करें।
Files
What's Your Reaction?






