बढ़ रहे अपराध, सीसीटीवी कैमरे के अभाव में आरोपी पकड़ से दूर

बढ़ रहे अपराध, सीसीटीवी कैमरे के अभाव में आरोपी पकड़ से दूर

अनमोल संदेश, बरेली  

नगर के मुख्य मार्गों सहित व्यस्ततम चौराहों पर नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे  जिसके चलते आए दिन नगर में  अपराधियों के द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जाता है यदि नगर के व्यस्ततम चौराहों  और बाजारों में समय रहते सीसीटीवी कैमरे लग जाते तो काफी हद तक अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग जाता एवं जो वारदातें पहले घट चुकी हैं उनके अपराधी पुलिस गिरफ्त में होते लेकिन इस प्रकार की घटनाओं एवं अपराधियों पर नजर रखने के लिए नगर में कही भी तीसरी आंख नहीं है। और यदि कहीं सीसीटीवी कैमरे लगे भी है तो उनकी क्वालिटी इतनी निम्न स्तर की है कि 10 फीट दूरी का स्पष्ट नजर नहीं दिखाई देता। यही स्थिति बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की है।  बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर अधिकांश बैंकों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे या तो पुराने है या तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़े हुए हैं उनकी रिकॉर्डिंग क्षमता भी बहुत कम है। पूर्व में नगर के पंजाब नेशनल बैंक में हुई घटना के बाद पुलिस के द्वारा जब बैंक के सीसीटीवी खंगाले गए तो पाया गया कि बैंक के मुख्य गेट पर लगा हुआ सीसीटीवी कैमरे की रेंज महज 10 से 15 फीट होने के कारण सड़क एवं खड़े हुए वाहनों की रिकॉर्डिंग नहीं हो पाती।

Files