बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही

इंदौर : इंदौर में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर और आउट सोर्स कर्मचारी को किया गिरफ्तार, जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू और आउट सोर्स कर्मचारी अजरूद्दीन को मौके से किया गिरफ्तार, चाणक्य शर्मा के घर लगे थ्री फेस मीटर से घरेलू कनेक्शन देने के नाम पर मांगे थे दो लाख रुपए, पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपए लेते हुए सुभाष चौक कार्यालय से किया गया गिरफ्तार।
इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू और आउटसोर्स कर्मचारी अजरूद्दीन को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सुभाष चौक स्थित कार्यालय में हुई। जिसमें आरोपी जूनियर इंजीनियर और आउटसोर्स कर्मचारी ने चाणक्य शर्मा के घर पर थ्री फेस मीटर लगाकर घरेलू कनेक्शन देने के लिए दो लाख रुपए की मांग की थी। आरोपियों ने इस राशि में से पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपए लेते समय लोकयुक्त ने रंगे हाथ पकड़े गए।जिसमें शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में जांच की और कार्यवाही की। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि सरकारी विभागों में पारदर्शिता बढ़ाई जा सके।
Files
What's Your Reaction?






