भतीजी को बेटी बना ठगी से बची

अनमोल संदेश, खरगोन
खरगोन जिला मुख्यालय पर हाल ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वॉइस क्लोनिंग कर 50. 000 रुपए की ठगी की गई थी, लेकिन जागरुक होकर एक महिला ने ऐसे प्रयास करने वालों को विफल कर दिया। महिला ने बड़ी सूझबूझ से अपने आप को ठगी का शिकार होने से बचा लिया है। महिला ने बताया है कि उसने कैसे ठगों का सामना किया। खरगोन के बालाजी नगर में अपने भाइयों के घर छुट्टियों में आई सविता सोनी ने बताया कि उसे करीब 11.30 बजे फोन आया।
उसने एक एप में देखा तो पुलिस की यूनिफॉर्म पहने हुए किसी व्यक्ति की फोटो लगी थी। उसे लगा कि किसी पुलिस वाले ने फोन किया है। सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसकी लड़की और तीन सहेलियां 25 लाख रुपए के स्कैम में फंस गई है। यदि वह उन्हें 25 लाख रुपए देती है तो चारों को केस से बाहर निकाला जा सकता है। सविता सोनी ने कहा कि उनकी पुत्री विदेश में रहती है। इस पर पुलिस वाले ने कहा कि वह वहीं से उन्हें कॉल कर रहे हैं। सविता सोनी की पुत्री विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी रोज मोबाइल पर बात होती है। कथित तौर पर पुलिस के कॉल से सविता सोनी घबरा गईं लेकिन उन्होंने हिम्मत से काम लेते हुए कहा कि उनकी पुत्री तो उनके घर पर ही है। सविता सोनी ने अपनी भतीजी को अपनी पुत्री बताते हुए पास में बुलाया और फोन पर बात करा दी। इस पर सामने वालों ने फोन काट दिया। इसके बाद उन्होंने फिर से फोन लगाते हुए कहा कि वह मंदसौर से बोल रहे हैं और उन्हें तत्काल आना होगा। सविता सोनी ने कुछ दिन पहले खरगोन के एक पेट्रोल पंप व्यवसायी की पत्नी से 50.000 रुपए की साइबर ठगी का हवाला देते हुए संबंधित व्यक्ति को जमकर खरी खोटी सुना दी। उन्होंने बताया कि वह पुलिस को भी सूचित कर रही है। दो घंटे में मुंबई पुलिस आपको गिरफ्तार कर लेगी।
Files
What's Your Reaction?






