बुर्ज खलीफा पर 'जवान' का ट्रेलर लॉन्च

Sep 1, 2023 - 11:51
 0  1
बुर्ज खलीफा पर 'जवान' का ट्रेलर लॉन्च


बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवानका ट्रेलर गुरुवार रात दुबई में बुर्ज खलीफा पर रिलीज हुआ...इस मौके पर खुद शाहरुख खान भी मौजूद रहे...उन्होंने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दी और अपने फैंस से बात की...इवेंट में शाहरुख के साथ फिल्म के डायरेक्टर एटली और म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्र भी नजर आए...इवेंट में फैंस से बात करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘अभी आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं, तो उसकी इज्जत रखने के लिए फिल्म देखने चले जाना...यह पहली और आखिरी बार है जब मैं आप लोगों के लिए गंजा हुआ हूं...शाहरुख ने इवेंट में मौजूद सभी पैरेंट्स को अपनी फिल्म का फेमस डायलॉग भी सुनाया...साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म में दर्शकों को हर वो चीज मिलेगी जो एक एंटरटेनमेंट पैक्ड फिल्म में होती है...।

 

देश में शुरू हुई एडवांस बुकिंग

इसके अलावा शुक्रवार को देश में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है...बड़ी बात यह है कि मात्र 4 घंटे में फिल्म के 50 हजार टिकट बिक चुके हैं... इससे पहले ओवरसीज एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म 1.75 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैं...।

 

7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी...फिल्म में शाहरुख बाप और बेटे के डबल रोल में नजर आएंगे..इसकी कहानी एक ऐसे बेटे की है जो बाप और अपने लोगों के साथ हुए अन्याय का बदला लेता है...ट्रेलर में शाहरुख सेना के जवान, आईपीएस ऑफिसर और एक हाईजैकर के रोल में नजर आ रहे हैं...शाहरुख के अलावा इसमें विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा समेत कई कलाकार नजर आएंगे...।

 



Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow