कोरबा-सड़क पर चलना बना मुसीबत

कोरबा में शहर के बीच सड़क पर चलना लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। वीआईपी सड़क रामपुर–आईटीआई से परसाभाठा जाने के लिए राहगीरों को अपनी जान हथेली पर रखना पड़ता है। सड़क पर ट्रकों का कब्जा है। धूल का गुबार इस कदर उड़ रहा है सामने देखना मुश्किल है लेकिन संबंधित प्लांट मैनेजमेंट को इसकी कोई परवाह नही है।
औद्योगिक शहर कोरबा में रहने वाले लोग हर रोज खतरा उठाते है...कोरबा की सड़को पर चलना किसी खतरे से कम नहीं। खासकर बालको नगर जाएंगे वाले दोनो रास्ते जानलेवा है। सड़क पर कब्जा जमाए ट्रके और धूल का गुबार ये नजारा चेकपोस्ट और बेलगिरि बस्ती रोड के बीच का है। यहां सड़क के दोनो किनारों पर फैक्ट्री संचालित है। जहां ट्रकों की कतार लगी रहती है। ट्रक चालक मनमानी करते हुए वाहन को बेतरतीब ढंग से खड़ी कर देते है। जिससे राहगीरों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चों पर हादसे का खतरा मंडरा रहा है मगर प्लांट मैनेजमेंट आंख मूंदे बैठा है। आपको बता दे इस रोड पर आयदिन काम की स्थिति निर्मित हो जाती है पिछले दिनों राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का काफिला भी जाम में फस गया था इसके बाद भी मैनेजमेंट द्वारा कोई पहल नहीं की गई। अधिकारियों की लापरवाही को लेकर लोगो ने खासा आक्रोश देखा जा रहा है।
Files
What's Your Reaction?






