90 सीटों के लिए 2 हजार से ज्यादा आवेदन, हर सीट पर तय होंगे 5 नाम

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए टिकट आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है...अब आज से ब्लॉक लेवल में कांग्रेस
की बैठक होगी...और कांग्रेस के दावेदारों के नामों पर चर्चा होगी...यहां से हर
विधानसभा सीट के लिए 5 नामों का पैनल जिला कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा...उसके बाद आगे की रणनीति तय
होगी...बतादें कि 90 विधानसभा के लिए 2 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं...लेकिन पाटन
सीट पर सीएम भूपेश के अलावा किसी कांग्रेसी ने आवेदन नहीं दिया है....
Files
What's Your Reaction?






