टैक्सी में मां ने बच्चे को दिया जन्म, सफाई कर्मचारियों ने परिजनों से मांगे पैसे...

Jul 28, 2023 - 07:15
 0  0
टैक्सी में  मां ने बच्चे को दिया जन्म, सफाई कर्मचारियों ने परिजनों से मांगे पैसे...

छतरपुर/सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायणपुरा रोड पर स्थित रहने वाली उर्मिला विश्वकर्मा उम्र 22 ने 108 एंबुलेंस के अभाव में बच्चे को जन्म दिया परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उर्मिला की हालत बहुत गंभीर थी 108 एंबुलेंस को कई बार कॉल किया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची आनन-फानन में टैक्सी के माध्यम से जिला अस्पताल ला रहे थे उसी दौरान रास्ते में टैक्सी में ही बच्चे को जन्म दे दिया गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर बच्चा वार्ड में पदस्थ स्टाफ ने भर्ती करने को लेकर मना कर दिया इसके बाद दूसरी शिफ्ट में जब स्टाफ चेंज हुआ तो पीड़ित महिला को भर्ती किया लेकिन मौजूद स्टाफ बच्चे और मां का इलाज करने के लिए पैसा परिजनों से मांगते रहे जैसे ही जब सुनी नहीं गई तो मीडिया का सहारा लिया और परिजनों ने छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर एवं सिविल सर्जन जीएल अहिरवार से शिकायत की और अब बच्चे और मां का इलाज किया जा रहा है मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना की बच्चा वार्ड में पीड़ित के इलाज के एवज में मांगे जाते हैं पैसे आए दिन सुर्खियों में बना हुआ है, उर्मिला की सासू मां शीला विश्वकर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल जो कि सरकारी अस्पताल है यहां पर मानवता तो बिल्कुल ही खत्म हो गई है सफाई कर्मचारी बधाई के रूप में पैसा मांगते हैं तो वही  स्टाफ और डॉक्टर इलाज की एवज में पैसा मांगते हैं और मैं मजदूर परिवार से हूं मेरे पास यदि इतना ही पैसा होता तो सरकारी अस्पताल क्यों आती....

प्रताड़ित परिजनों ने सिविल सर्जन जीएल अहिरवार से मौखिक शिकायत की...जिसपर उन्होंने कहा कि आवेदन की जांच करके कार्यवाही की जाएगीl वर्षा चतुर्वेदी नरसिंह प्रभारी ने बताया कि उर्मिला के परिजनों द्वारा मौखिक शिकायत की गई है की सफाई कर्मचारियों  ने बधाई संदेश के रूप में पैसा मांगा एवम स्टाफ ने पैसा मांगा जिसकी हम जांच करेंगे एवं उर्मिला ने बच्चे को जन्म रास्ते में टैक्सी से लाते समय जन्म दिया है जिससे प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है और दोनों का इलाज किया जा रहा है लेकिन भर्ती प्रक्रिया पंजीकृत की जाएगी लेकिन डिलीवरी होना जिला अस्पताल में नहीं दर्शाया जाएगा तो वहीं उमिला के परिजनों ने कहा कि बच्चे का जन्म पहले हो जाता लेकिन 108 एंबुलेंस की लापरवाही के चलते मुझे प्राइवेट टैक्सी करनी पड़ी और रास्ते में बच्चे को जन्म दिया लेकिन संस्थागत शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा जिसका पूरा जिम्मेदार 108 एंबुलेंस होगी।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow