शाम पांच बजे तिहाड़ से बाहर आ सकते हैं केजरीवाल, जेल के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे आप नेता

Sep 13, 2024 - 17:11
 0  1
शाम पांच बजे तिहाड़ से बाहर आ सकते हैं केजरीवाल, जेल के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे आप नेता

दिल्ली पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिहा होने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनका स्वागत करने और आप परिवार से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। 

04:18 PM, 13-Sep-2024

पांच बजे तक जेल से बाहर आ सकते हैं केजरीवाल

जानकारी मिल रही है कि केजरीवाल शाम पांच बजे तक जेल से बाहर आ सकते हैं। बेल ऑर्डर अभी तिहाड़ नहीं पहुंचा है। जेल के गेट पर पुलिस मुआयना कर रही हैं। वहीं, सुनीता केजरीवाल  भी तिहाड़ पहुंचीं हैं।

04:14 PM, 13-Sep-2024

सशर्त जमानत दी गई

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है। जून के अंत में केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त जांच सीबीआई ने अदालत को बताया था कि वह जांच के लगभग निष्कर्ष पर पहुंच चुके हैं। वहीं, अदालत ने भी कहा कि आरोपी से मामले में पूछताछ करने के लिए रिमांड जरूरी है।

03:23 PM, 13-Sep-2024

Arvind Kejriwal: शाम पांच बजे तिहाड़ से बाहर आ सकते हैं केजरीवाल, जेल के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे आप नेता

राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद उनका बेल बॉन्ड स्वीकार किया। कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रिलीज ऑर्डर जारी किया। केजरीवाल के वकीलों द्वारा अदालत के समक्ष 10 लाख रुपये की जमानत राशि और इतनी ही राशि की दो जमानत राशि दाखिल करने के बाद विशेष न्यायाधीश राकेश सयाल ने आदेश पारित किया। अदालत ने केजरीवाल की शीघ्र रिहाई के लिए विशेष दूत के माध्यम से रिहाई वारंट भेजने के बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow