राजस्थान में एक बार फिर खाकी हुई शर्मसार ।

Nov 11, 2023 - 06:44
 0  1
राजस्थान में एक बार फिर खाकी  हुई शर्मसार  ।

जिस वर्दी पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, वही वर्दी दौसा में भक्षक के रूप में नजर आई।   मामला सामने आने के बाद लोग भड़क गए। इसके बाद लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने भी मामले में कठोर कार्रवाई की मांग रखी है।

  दौसा में एक सब इंस्पेक्टर की ओर से 4 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किए जाने की घटना के बाद समुचित क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। यह पूरा मामला लालसोट विधानसभा क्षेत्र के राहुवास गांव का है। दौसा एसपी वन्दिता राणा ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को राहुवास थाने में ड्यूटी के लिए भेजा था। सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह की ओर से एक अन्य पुलिसकर्मी के किराए के रूम का उपयोग किया जा रहा था। इसी दौरान एक चार साल की मासूम जब उस किराए के रूम के पास खेलते हुए नजर आई तो सब इंस्पेक्टर की बुरी नजर उस मासूम बच्ची पर पड़ गई। जिसके बाद वह मासूम बच्ची को अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की।

बच्ची के द्वारा परिजन को   घटना की जानकारी दी, तो संपूर्ण राहुवास क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद थाने का घेराव करने के लिए ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने और राहुवास थाने के संपूर्ण स्टाफ को हटाने की मांग करने मामले में की गई।


मासूम बच्ची के परिजनों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। इधर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए दौसा से भी अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेजा गया।  शिकायत के बाद FIR दर्ज की गई और सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरी घटना के बाद एक बार फिर राजस्थान में खाकी दागदार हुई। रक्षक ही भक्षक बन जाए तो भला कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा, इसका सहज अनुमान दौसा की इस घटना से लगाया जा सकता है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सवाई माधोपुर में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान छोड़कर रावत पहुंचे और थाने के बाहर पूरे मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग रखी।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow