कमलनाथ का भाजपा पर बड़ा हमला, बुंदेलखंड के 8 करोड़ के पैकेज घोटाले के लगाये आरोप

मप्र विधानसभा की 230 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए अब कुछ दिन ही शेष है 17 नवम्बर को मतदान होने है उससे पहले नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं, आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर पहुंचे और उन्होंने दो प्रत्याशियों के लिए आमसभा को संबोधित किया , उन्होंने भाजपा पर 8 हजार करोड़ रुपये के बुंदेलखंड घोटाले के बड़े आरोप लगाये, मंच से कमलनाथ ने प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी भी दी और कहा कि याद रखना कल के बाद परसों भी आएगा।
कमलनाथ आज शनिवार को बुंदेलखंड के निवाड़ी पहुंचे यहाँ उन्होंने पृथ्वीपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया, मंच पर पृथ्वीपुर से पार्टी प्रत्याशी नितेंद्र राठौर और निवाड़ी प्रत्याशी अमित राय भी मौजूद थे, कमलनाथ ने कहा कि नितेंद्र के परिवार से मेरा 40 साल पुराना रिश्ता है और अमित की समाज सेवा ने पार्टी को प्रभावित किया इसलिए इस 27 साल के नौजवान को हमने प्रत्याशी बनाया लेकिन याद रखना सिर्फ ये ही आपके विधायक नहीं होंगे मैं भी आपका विधायक रहूँगा।
पूछना भाजपा से ये पैसा कहाँ गया ?
कमलनाथ ने कहा कि अभी तक आप बाहर वालों की गुलामी कर रहे थे, कब तक करेंगे अब समय आ गया है अब आपके अपने लोग आपकी सेवा के लिए तैयार हैं आपको इनका साथ देना है, भाजपा पर आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब हमने 8 हजार करोड़ रुपये का बुंदेलखंड पैकेज दिया लेकिन मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने इसमें घोटाला कर लिया,
बेरोजगारी को लेकर शिवराज सरकार पर साधा निशाना
आज बुंदेलखंड की तस्वीर क्या है ?प्रदेश की तस्वीर क्या है ? युवा परेशान है माताएं बहने परेशान है, युवाओं को रोजगार नहीं है, आज का नौजवान ठेका , कमीशन नहीं रोजगार चाहता है, हर 10 महीने में कहते हैं 1 लाख नौकरी दूंगा लेकिन देते कुछ नहीं , इस समय तो झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। अरे शिवराज जी केवल बेकलाग पद ही भर दें लेकिन नहीं भरेंगे क्योंकि इनकी नीयत में खोट है।
भाजपा नेताओं को बेरोजगार कर दो ,युवाओं से बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली, 27 लाख किसानों का कर्जा माफ़ करने जैसी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि ये चुनाव प्रत्याशी या पार्टी का नहीं मप्र के भविष्य का है आपको तय करना है कैसा भविष्य चाहते हैं, आप ही इसके रक्षक हैं , उन्होंने कहा कि यहाँ विकास आपका नहीं हुआ , बेरोजगारी, कमीशनखोरी महिला अपराध का हुआ और जब तक आप भाजपा के नेताओं को बेरोजगार नहीं करेंगे आपको रोजगार नहीं मिलेगा।शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि इनके आंख, कान नाक नहीं चलते मुंह चलता है लेकिन मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता, हाँ एक्टिंग अच्छी कर लेते हैं अब उनका विदाई का समय है तो मुंबई जाकर एक्टिंग कर लेंगे लेकिन इसके लिए आपको 17 नवंबर को घर से निकलना होगा।
आपके पास कुछ दिन हैं हमरे पास पांच साल होंगे।
कमलनाथ ने कहा आप कांग्रेस का साथ नहीं देना , कमलनाथ का साथ नहीं देना आप केवल सच्चाई का साथ देना औ राप जब ऐसा सोचेंगे तो आपको कांग्रेस दिखाई देगी, उन्होंने मंच से निवाड़ी जिले के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे बहुत से बातें सुनाई दी है लेकिन आप सुन लें कुछ दिन और बचे हैं लेकिन याद रखें कल के बाद परसों भी आता है फिर हम तय करेने जनता तय करेगी आपके साथ क्या करना है I
Files
What's Your Reaction?






