महाआर्यमन ने यूपीएससी में चयनित मानव

अनमोल संदेश, गुना
अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे महाआर्यमन सिंधिया ने आज शहर की उन दो होनहार शख्सियतों से मुलाकात की जिनका अभी हाल ही में यूपीएससी में चयन हुआ है। महाआर्यमन सिंधिया आज सुबह यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चयनित होने वाले मानव जैन और संदीप रघुवंशी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे।
महाआर्यमन ने मुलाकात के दौरान मानव और संदीप से काफी देर तक बातचीत की और यूपीएससी परीक्षा के बारे में जाना।
वहीं कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा की। महाआर्यमन ने संदीप रघुवंशी और मानव जैन को इस
सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं उनके परिजनों से मिले और उनसे बातचीत की। उल्लेखनीय है कि महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए क्षेत्र के दौरे पर हैं,वे सतत् जनसंपर्क कर लोगों से घर-घर पहुंचकर मिल रहे हैं। युवाओं से मिल रहे हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं।
युवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की बात कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में वे महिलाएं, बुजुर्गों से मिलकर उनसे बातचीत कर,उनकी और क्षेत्र की तमाम समस्याओं को सुन रहे हैं।
Files
What's Your Reaction?






