टेकरी पर मेला आज, कलेक्टर-एसपी ने मेला परिसर का लिया जायजा

अनमोल संदेश, गुना
कर चैत्र पूर्णिमा पर हनुमानजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर सहित अंचल भर के बालाजी मंदिरों पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। वहीं इस अवसर पर जिले भर की आस्था के केन्द्र टेकरी सरकार पर प्रतिवर्ष अनुसार विशाल मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। टेकरी ट्रस्ट को इस बार चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। उसी हिसाब से टेकरी और पूरे मेला परिसर में व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
टेकरी पर लगने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को कलेक्टर डॉ सत्येन्द्र सिंह, एसपी संजीव कुमार सिन्हा पहुंचे। कलेक्टर ने बिजली, पानी से लेकर पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ताकि भीड़भाड़ में व्यवस्था नहीं बिगड़े। मेला परिसर में पांच एंबुलेंस और चार फायर ब्रिगेड तैनात रहेंगी। इसके अलावा पूरे परिसर और मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस रहेगी। अधिकारी भी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखेंगे।
मेला परिसर में आज सैंकड़ों दुकानों के साथ झूले आदि लग चुके हैं।
देर रात से पहुंचना शुरू हो जाते हैं श्रद्धालु
टेकरी पर लगने वाले भव्य और विशाल मेले के साथ टेकरी सरकार के दर्शन और सुबह की पहली आरती में शामिल होने देर रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। पहली आरती में मंदिर का मुख्य हाल खचाखच भरा रहता है। वहीं हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे टेकरी परिसर सहित मंदिर पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है।शाम के समय पूरा मंदिर परिसर दूधिया और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। मुख्य हाल में भी आकर्षक सजावट की गई है। टेकरी पर हनुमान जयंती के मौके पर लाखों श्रद्धालु दर्शन करने और मेला देखने पहुंचते हैं। हर वर्ष श्रधालुओं की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इस बार टेकरी ट्रस्ट को चार से पांच लाख श्रद्धालु टेकरी पर पहुंच सकते हैं। गुना व अशोकनगर, शिवपुरी, राजगढ़ और राजस्थान के छबड़ा,अटरु, बारां और कोटा से तक श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
नगर के हनुमंता मंदिर पर भी श्री अंजनीलजाल जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रात:काल सिंदूर वंदन, सुंदरकांड पाठ, मंगला आरती की जाएगी। सुबह सात बजे श्रृंगार आरती, 9 बजे भजनों एवं सुंदरकांड पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण किया जायेगा। संध्या आरती 8 बजे होगी। हनुमंता धाम पर बजरंग बली की स्वयंभू प्रतिमा है। कहा जाता है कि यह अपने आप प्रकट हुई है। यह प्रतिमा पहले एक विशाल पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर स्थापित थी। उसके बाद मंदिर ट्रस्ट द्वारा इसका जीर्णोद्धार हुआ और आज विशाल मंदिर बना दिया गया है।
Files
What's Your Reaction?






