मणिपुर में फिर हिंसा, बीजेपी दफ्तर में लगाई आग

मणिपुर में फिर हिंसा, बीजेपी दफ्तर में लगाई आग

मणिपुर में एक बार हिंसा की आग भड़क उठी है..मैतेई और कुकी समुदाय के बीच मई से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है...अब दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे हैं...बुधवार को भीड़ ने थाउबल जिले में BJP ऑफिस में आग लगा दी...इसके अलावा इंफाल में BJP स्टेट प्रेसिडेंट शारदा देवी के घर पर भी तोड़फोड़ की...पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन हालात पर कंट्रोल किया गया...हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर 1697 लोगों को हिरासत में लिया गया है...

राज्य के पहाड़ी इलाकों में AFSPA अभी लागू रहेगा...सरकार ने इसे 1 अक्टूबर से छह महीने के लिए बढ़ा दिया है...सिर्फ 19 थाना क्षेत्रों को इससे अलग रखा गया है। राज्य के बाकी हिस्से को डिस्टर्ब एरिया घोषित किया गया है..

Files