फिर छग आ रहे राहुल गांधी,कल प्रियंका ने की थी सभा

इस बार
विधानसभा चुनाव में केंद्रीय नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है...एक बार फिर कांग्रेस
नेता राहुल गांधी 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे
हैं...बिलासपुर में 'भरोसे का सम्मेलन' में शामिल होंगे...इस दौरान राहुल गांधी छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं
का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे...साथ ही ग्रामीण आवास न्याय योजना की भी शुरुआत करेंगे...इस
मौके पर सभा का आयोजन किया जाएगा...साइंस कॉलेज मैदान में राहुल गांधी सभा को
संबोधित करेंगे...इसके अलावा भूपेश सरकार कार्यक्रम के दौरान कई सौगातें भी
देंगी...बतादें कि 21 सितम्बर को ही प्रिंयका गांधी भिलाई दौरे पर थी...आज अमित
शाह भी रायपुर आने वाले थे...लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया...कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे भी 28 सितम्बर को छ्त्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे....
Files
What's Your Reaction?






