सड़कों के किनारे हरित क्षेत्र को बेहतर ढंग से संधारित करें: नारायण

Feb 5, 2025 - 23:34
 0  1
सड़कों के किनारे हरित क्षेत्र को बेहतर ढंग से संधारित करें: नारायण

निगम आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

अनमोल संदेश, भोपाल

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने निर्देशित किया है कि सडक़ों के दोनों ओर हरित क्षेत्रों को सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत बेहतर ढंग से संधारित करें और हरित क्षेत्रों से कचरा व पॉलीथीन आदि उठवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही कचरा जलाने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ स्पॉट फाईन की कार्यवाही करें। निगम आयुक्त नारायन ने यह निर्देश प्रात:कालीन नगर भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को समक्ष में एवं वीसी के माध्यम से दिए। निगम आयुक्त नारायन नेे सडक़ों, सार्वजनिक स्थलों पर पडे सी.एण्ड.डी वेस्ट को तत्काल उठवाने, दुकान मे सामने सामान रखने वालों तथा गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने, सीवेज की सफाई के दौरान निकले कचरे, मलमे को तत्काल उठवाने, अवैध रूप से लगे बैनर/पोस्टर, होर्डिंग आदि हटाने के निर्देश दिए।   

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने बुधवार को अरेरा हिल्स, वल्लभ भवन, विधानसभा, एमपीनगर, प्रेस कॉम्प्लेक्स, अरेरा कालोनी, 10 नंबर मार्केट, वीर सावरकर सेतु, रानी कमलापति स्टेशन आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निगम आयुक्तनारायन ने सडक़ों के दोनों ओर सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत ग्रीन एरिया की झाडिय़ां आदि कटवाकर पेड़-पौधों व हरित क्षेत्र को बेहतर ढंग से संधारित करने, कचरा, पन्नी आदि साफ कराने तथा कचरे में आग लगाने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही सख्ती से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने वल्लभ भवन, विधानसभा के बीच रिक्त स्थल पर फेंसिंग स्थल के पास मिट्टी डालकर माउंट बनाने व संपूर्ण रिक्त स्थल को हरियालीयुक्त बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने एमपी नगर, प्रेस काम्प्लेक्स, जोन-01 एवं जोन-2 आदि क्षेत्रों में बेकलेन सहित सडक़ों, सार्वजनिक स्थलों से सीएण्डडी वेस्ट तत्काल उठवाने, डीपी आदि के पास पडे कचरे, गंदगी आदि को साफ कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने एमपी नगर सहित अन्य क्षेत्रों की दुकानों के सामने स्टैंडी व अन्य प्रकार का सामान रखने वालों व दुकानों के बाहर बर्तन आदि धोकर सडक़ पर गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने अवैध रूप से लगे होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर, स्टीकर आदि हटाकर बैनर-पोस्टर फ्री शहर बनाने के निर्देश दिए।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow