भेल के सैकड़ों श्रमिकों ने वाहन रैली निकाली

Feb 5, 2025 - 23:35
 0  1
भेल के सैकड़ों श्रमिकों ने वाहन रैली निकाली

अनमोल संदेश, भोपाल

भेल के सैकड़ों श्रमिकों ने बुधवार को वाहन रैली निकाली। श्रमिकों की रैली बीएचईएल के गेट नंबर 5 से भेल के हजारों श्रमिकों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन लेकर नर्मदा भवन पहुंची। वहां उन्होंने श्रमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश के लाखों श्रमिकों को न्याय दिलाने की मांग की। 

इस दौरान यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष मेहर अली ने बताया कि यह रैली प्रदेश के लाखों श्रमिकों के वेतन पुनरीक्षण आदेश को जल्द जारी करवाने के उद्देश्य से भेल वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट श्रमिक एकता यूनियन के नेतृत्व में निकाली गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले लाखों दैनिक वेतनभोगियों का वेतन पुनरीक्षण करवाया था। लेकिन कुछ संगठनों ने इस पर हाइकोर्ट से स्टे ले लिया था, अब स्टे हटने के बाद भी मध्यप्रदेश श्रमायुक्त ने अभी तक वेतन बढ़ोतरी आदेश जारी नहीं किया है।

पहले भी अभियान चला था

यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि यूनियन ने पहले भी हस्ताक्षर अभियान चलाया था। इस वाहन रैली में यूनियन के अवधेश कुशवाहा, आरिफ खान, दिलदार खान, फिरोज खान,मलखान मालवीय, कमलेश गुप्ता, दिनेश विश्वकर्मा, नरेश शिकरवार, सतीश मेहर, हमीद खान, देवेंद्र कौरव,जमाल खान, इंदरसिंह यादव,संजय आदिवाल, लक्की हिंडोले, राजू सिकरवार, रोहित मेढे, यशवंत सिंह सहित भेल के सैकड़ों श्रमिक मौजूद थे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow