साइबर अपराध रोकने वॉलिंटियर्स की होगी तैनाती, प्रशिक्षण देकर किया तैयार

भोपाल : सोशल मीडिया की दुनिया में साइबर फ्रॉड आम बात को चली है। लोग आए दिन साइबर अपराधियों का शिकार बनते जा रहे हैं। साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस हर तरह के हथकंडे अपना रही है, तो वही साइबर वॉलिंटियर्स को भी तैयार किया जा रहा है। उसी क्रम में सायबर क्राइम भोपाल ने नेशनल सायबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड सायबर वॉलेंटियर्स को प्रशिक्षण दिया।
दरअसल पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागृह में प्रथम प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में सायबर वालेंटियर्स के अलावा सायबर विषय में रूचि रखने वाले महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं समेत 40 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल द्वारा वॉलेंटियर्स से संवाद के दौरान वर्तमान में प्रचलित विभिन्न प्रकार के सायबर फ्रॉड व उनके बचाव को लेकर किस प्रकार से सावधानियां बरतना है इसके बारे में जानकारी दी गई। सायबर विशेषज्ञ कुलदीप वर्मा द्वारा सायबर जागरूकता पर एक प्रजेंटेंशन दिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि फ्रॉडस्टर किस प्रकार हमें जाल में फंसाते हैं एवं उनसे बचने के लिए लिये किस प्रकार की सावधानियां बरतनी है आदि के बारे में बताया।