डिजिटल अरेस्ट के 26 मामले रजिस्टर्ड, दो करोड़ 22 लाख रुपए की ठगी

Oct 2, 2024 - 13:55
 0  1
डिजिटल अरेस्ट के 26 मामले रजिस्टर्ड,  दो करोड़ 22 लाख रुपए की ठगी

इंदौर : इंदौर क्राइम ब्रांच में कुछ ही महीनों में डिजिटल अरेस्ट के 26 मामले रजिस्टर्ड किए गए है जिसमे  दो करोड़ 22 लाख रुपए की ठगी लोगो के साथ की गई है जहा क्राइम ब्रांच द्वारा अभी तक 60 लाख रूपए रिकवर कर फरियादी को कोर्ट द्वारा दिए गए है वही एक ताजा मामला फिर क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा जिसमे डिजिटल अरेस्ट की शिकायत आई जिसमे एक वृद्ध महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई  शिकायत के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने ठग का एकाउंट फ्रीज कर दिया है और तीन लाख रुपए की रिकवरी भी की गई है।

दरअसल इन्दौर शहर में डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते ही जा रहे है जहा तिलक नगर में रहने वाली एक वृद्ध  महिला ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है की व्हाट्सएप कॉल के जरिए ठगों ने फोन करते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई के अधिकारी बनकर उनसे बात की और आधार कार्ड  और मोबाइल नंबर के आधार पर मानी लॉन्ड्रिंग का खाता खोला गया है जिसमें अवैध रूप से लेनदेन हो रहा है। महिला जब घबराई तो आरोपियों ने अलग अलग 11 बैंक खातों में महिला से 40 लाख जमा करवा लिए यही नहीं महिला ने अपने बैंक में फोन कर तुरंत अपनी फिक्स डिपोजिट भी तुड़वाई और पैसा आरोपियों को ट्रांसफर कर दिया। कुछ समय बाद जब उसे लगा कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई है फिलहाल पुलिस ने 11 बैंक खातों के 14 एकाउंट को फ्रिज कर तीन लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow