78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी में नहाया महाकाल मंदिर

Aug 15, 2024 - 06:14
 0  1
78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी में नहाया महाकाल मंदिर

उज्जैन : 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक इमारतें, सरकारी दफ्तर, मंदिर जगमग हैं। महाकाल मंदिर को तिरंग रंग की लाइटिंग से सजाया गया है। पर्यटन स्थलों पर भी लाइटिंग की गई है।


भोपाल में वल्लभ भवन समेत अन्य इमारतों पर ऐसी रोशनी है कि दीपोत्सव का एहसास हो रहा है।


स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर को तिरंगे की रौशनी से नहला दिया गया. स्वतंत्रता दिवस के लिए मंदिर में आकर्षक लाइटिंग की गई है. इस दौरान जो भी मंदिर के बाहर से निकला वह मंदिर का ही दीदार करता रह गया. हर किसी की नजर मंदिर पर ही टिकी रही. सोशल मीडिया पर मंदिर के बाहर की तस्वीर भी जमकर वायरल हो रही है.


12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में मान्यता है कि सभी त्योहारों को सबसे पहले बाबा महाकाल के मंदिर में मनाया जाता है. 


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow