'मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने बिरसा मुंडा का सम्मान किया'

अनमोल संदेश, गुना
भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को बमोरी पहुंचे। जहां वे जनजातीय समुदाय की चौपाल में पहुंचे और घंटों तक बातचीत की। उन्होंने कहा कि पृथ्वी के सबसे बड़े संरक्षक आदिवासी भाई बहन हैं, जिन्होंने सदियों से इस धरती की रक्षा की है। जल, जंगल, जमीन के असली किलेदार आप सब ही हैं और इसीलिए हर भारतवासी को आपको नमन करना चाहिए। आगे उन्होंने सिंधिया परिवार और आदिवासी समुदाय के रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि जैसे आज मैं आप सब के बीच चौपाल करने आया हूं, ऐसे ही मेरे पूर्वज माधौ महाराज आदिवासी समाज के साथ चौपाल किया करते थे। 1937-38 में श्योपुर जिले में आदिवासियों के बच्चों के लिए 13 स्कूल और तीन नि:शुल्क छात्रावास बनाए गए थे। आपके समाज के बच्चों को शिल्पकला का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई थी जो रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोगी हो। वर्तमान समय में आदिवासी समुदाय के विकास के बारे में बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होने कहा की कांग्रेस सिर्फ अपने नेताओं के नाम पर जयंती मनाती है। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने बिरसा मुंडा को सम्मान देते हुए उनकी जयंती मनाई और रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती पुरे देश में मनाई। केंद्र सरकार ने 12 हज़ार गांवो में आदिवासी भाई बहनों के विकास के लिए रु 25 हज़ार करोड़ की प्रधनमंत्री जनमन योजना शुरू की है।
जानकी सहरिया के घर किया भोजन ज्योतिरादित्य सिंधिया फुल चुनावी मोड में नजर आए। चौपाल के बाद वे जानकी सहरिया के घर पहुंचे। जिन्हे हाल में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर मिला है। उनके घर पर सिंधिया ने भोजन किया। भोजन में उन्होंने दाल-बाटी का जमकर स्वाद लिया।