चालकों की मनमानी सड़कों पर खड़ी करते हैं बस

अनमोल संदेश, जयसिंहनगर
इन दिनों जयसिंहनगर बस स्टैंड की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। नगर के मध्य में बस स्टैंड होने के बावजूद भी यहाँ से गुजरने वाली लगभग सभी बसों का स्टापेज बस स्टैड में है। बस स्टैड में बसों के खड़े होने की पर्याप्त जगह होने के बावजूद भी कोई भी बस चालक स्टैंड में बसों को खड़ी नहीं करते, जिससे यातायात प्रभावित होता है और यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बस चालकों द्वारा बसों को सड़क के ऊपर ही थोड़ा सा साइड में लगाकर खड़ा कर दिया जाता है। सड़क के ठीक किनारे नालिया बनी हुई हैं जिसमें सवारी जल्दबाजी में बस से उतरते समय कई बार नालिया में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सड़कों पर बसें खड़ी करने से यात्रियों के साथ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। बस स्टैड में बसों को खड़ा नहीं करने से यात्रियों को भारी असुविधा होती हैं स्टैड से दूर बसों को खड़ी करने के कारण यात्रियों को सड़क पार करके सुलभ शौचालय तक पहुँचना होता है, बस और शुलभ शौचालय के बीच सड़क और दूरी होने के कारण यात्री दौड़ते भागते दिखाई पड़ते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। पुलिस विभाग यातायात व्यवस्था सुचार रूप से व्यवस्थाएँ नहीं दे पा रहे हैं दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है। पुलिस को चाहिए की इन तमाम अवस्थाओं को सुधारने के लिए पुलिस बल बस स्टैंड में तैनात करना चाहिए तब कहीं जाकर यातायात व्यवस्था सुचार रूप से संचालित हो सकती है अन्यथा कभी भी बस स्टैंड के अंदर कोई खतरनाक एक्सीडेंट घटना घटित होने की पूर्ण संभावना हो सकती है।
Files
What's Your Reaction?






