नेताम का दिन खराब चल रहाःलखेश्वर

आदिवासी नेता
अरविंद नेताम का दिन खराब चल रहा है... ये कहना है बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर
बघेल का समय खराब हो तो बुध्दि भी काम नहीं करती। उनका समय अब नहीं
रह गया। संरक्षक के रूप में उन्हें अपनी छवि बनानी चाहिए थी...पद, प्रतिष्ठा प्राप्त कर चुके व्यक्ति को ऐसा आचरण
शोभा नहीं देता। कांग्रेस से उनके जाने के बाद जो नुकसान होना था, हो चुका है। चुनाव में इस बात का कोई खास असर
कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा। समाज के लोगों को दिग्भ्रमित करने की बजाए उन्हें
समाजहित में काम करने के बारे में सोचना चाहिए था। बचे-कुचे समय में बेहतर सोच के
साथ उन्हें काम करना चाहिए। आदिवासी उनके भ्रम में नहीं आने वाले....
Files
What's Your Reaction?






