कुमारी शैलजा करेंगी वन टू वन चर्चा

रायपुरः
विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं...इसलिए
बैठकों का दौर जारी है...कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा आज
राजनांदगांव लोकसभा की बैठक लेंगी...25 अगस्त को महासमुंद लोकसभा की बैठक लेंगी...दोनों
लोकसभा के नेताओं से वन टू वन चर्चा करेंगी...कुमारी
शैलजा ने दुर्ग लोकसभा के नेताओं से वन टू वन चर्चा की शुरुआत की थी....