नीरज चौपड़ा बंधे शादी के बंधन में, टेनिस प्लेयर हिमानी मोर संग रचाई शादी

Jan 20, 2025 - 14:14
 0  1
नीरज चौपड़ा बंधे शादी के बंधन में, टेनिस प्लेयर हिमानी मोर संग रचाई शादी

रविवार को  भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा  हालहीं में शादी के बंधन में बंध चुके है । उन्होंने अपनी शादी को प्राइवेट रखी. नीरज की शादी में उनकी फैमिली के अलावा करीबी रिश्तेदार शामिल हुए. वहीं  नीरज ने शादी की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने तीन फोटो शेयर कर बताया कि वह हिमानी के हो चुके हैं. नीरज की शादी की खबर सुनते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. हालांकि हिमानी के बारे में नीरज ने कभी जिक्र नहीं किया था, इसलिए लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर कौन है वो लकी गर्ल जिसने नीरज चोपड़ा जैसे स्टार एथलीट को अपना हमसफर बनाया.

बता दें स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक हिमानी मोर  एक टेनिस प्लेयर हैं.उन्होंने अपनी एजुकेशन साउथइस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से पूरी की है. वह फ्रेंकलिन प्रियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट टेनिस कोच रही हैं. इसके अलावा एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में काम करने वाली हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन करती हैं. वह टीम के प्रशिक्षण, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती हैं. हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोटर्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन विज्ञान में मास्टर डिग्री की पढ़ाई भी कर रही हैं.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow