स्त्री 2 की शूटिंग से पहले राजकुमार राव अपनी पत्नी के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुँचे

Dec 15, 2023 - 12:01
 0  1
स्त्री 2 की शूटिंग से पहले राजकुमार राव अपनी पत्नी के साथ  महाकाल के दर्शन करने पहुँचे

महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अक्सर महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. फिल्म अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे. उन्होंने पत्नी और अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ महाकाल (Mahakal) के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों भक्ति में लीन नजर आए.



राजकुमार राव ने कहा, “बहुत टाइम से मन था कि यहां दर्शन करूं. महाकाल आकर बहुत ही सौभाग्यपूर्ण रहा कि आज मौका मिला. महाकाल की कृपा रही कि बहुत अच्छे दर्शन हुए. मेरा बहुत ही ज्यादा अच्छा अनुभव रहा. महाकाल की कृपा से हम लोग स्त्री-2 की शूटिंग कर रहे हैं. हम लोगों ने इंदौर लैंड किया और प्लान बनाया कि पहले महाकाल दर्शन करेंगे और फिर शूटिंग के लिए जाएंगे.”


दर्शन के बाद राजकुमार राव ने कहा कि अब तो बाबा महाकाल के दरबार में आना-जाना लगा ही रहेगा. दर्शन के बाद नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह के द्वारा उन्हें बाबा महाकाल की फोटो और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow