संविधान दिवस पर बीजेपी के संगठन महामंत्री ने दोहराया पीएम मोदी का मंत्र- 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'

Nov 26, 2024 - 17:54
 0  1
संविधान दिवस पर बीजेपी के संगठन महामंत्री ने दोहराया पीएम मोदी का मंत्र- 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'

भोपाल: संविधान दिवस के मौके पर बीजेपी मुख्यालय में भी संविधान को समर्पित संगोष्ठी आयोजित की गई. इसे संबोधित करते हुए बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि संविधान केवल वकीलों के लिए एक किताब नहीं है. ये बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने भी कहा था. ये वो सद्ग्रंथ है जिसके माध्यम से समाज को दिशा मिलती है. उन्होंने कहा कि ये जो संविधान की मूल भावना है इसे नीचे तक पहुंचाना है. संविधान सभा के इस आयोजन में बीजेपी नेता अजय जामवाल ने संविधान में दी गई एकजुटता की भावना का बखान करते हुए कहा कि संविधान की इसी भावना के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं. इस मौके पर पार्टी के संगठन मंत्री ने संविधान पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पर हमला किया.


भोपाल में बीजेपी मुख्यालय में हुए संविधान दिवस के आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि "संविधान जो कि एक सद्ग्रंथ है इसकी मूल भावना को समझते हुए हमें समाज के सभी वर्गों तक इसे लेकर जाना है. छोटी से छोटी इकाई तक इसे पहुंचाना है." उन्होंने संविधान में निहित एकता की भावना का जिक्र करते हुए कहा कि "पीएम मोदी इसी भावना को जन जन तक पहुंचाने के लिए कहते हैं कि एक हैं तो सेफ हैं."


बीजेपी के संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि "अगर एकता की भावना रहेगी तो देश तीव्र गति से आगे बढ़ेगा. कांग्रेस जो बात कर रही है जाति की जनगणना ये जातियों के नाम पर समाज को कांग्रेस तोड़ रही है. असल में वो ये भूल चुके हैं कि देश बदल चुका है. अब देश उस मूल मंत्र पर है जो सिखाता है सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया. आज देश में वसुधैव कुटुम्बकम की बात हो रही है. इसलिए दुनिया के 162 देश योग को अपना रहे हैं". इस मौके पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ भी किया गया.


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow