पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी के 4 लाख रुपए 1 घंटे के अंदर फरियादी को कराए गए वापस

सिंगरौली : सिंगरौली में साइबर फ्रॉड के जरिये डॉ दंपति से ठगे 4 लाख रुपये को वापस कराने में सफलता हासिल की है। 07 दिसंबर की शाम करीब 7:00 बजे विंध्यनगर निवासी दंपति डॉ. राजीव चौधरी और डॉ. हेमलता चौधरी को एक अज्ञात नंबर 8920504815 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को "कैप्टन सतीश, सैनिक स्कूल" का अधिकारी बताया और बच्चों के मेडिकल परीक्षण के संबंध में चर्चा की। डॉक्टर चौधरी ने प्रति बच्चे ₹300 और ऑडियोमेट्रिक जांच के लिए ₹500 का शुल्क बताया। कॉलर ने अगले दिन संपर्क करने का वादा किया।
अगले दिन यानी 08 दिसंबर को उसी नंबर से कॉल आया। कॉलर ने "कर्नल रावत" बनकर बात की और डॉक्टर से क्लिनिक का लोकेशन व विजिटिंग कार्ड मांगा। डॉक्टर चौधरी के स्टाफ ने उनके निर्देशानुसार क्लिनिक का विवरण कॉलर के व्हाट्सएप पर भेजा। इसके बाद कॉलर ने बच्चों के मेडिकल परीक्षण का पेमेंट करने की बात कही और डॉक्टर चौधरी को वीडियो कॉल कर आई-मोबाइल ऐप से प्रोसेस करने के लिए कहा। फ्रॉड कॉलर की बातों में आकर डॉक्टर चौधरी ने बताए गए निर्देशों का पालन किया। इस दौरान उनके बैंक खाते से दो बार में कुल 4 लाख रुपये की राशि कट गई।
घटना का पता चलते ही डॉक्टर चौधरी ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली साइबर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दंपति डॉक्टर को 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाने का सुझाव दिया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने डॉक्टर चौधरी के खाते से कटे हुए 4 लाख रुपये वापस दिलवाने में सफलता प्राप्त की।
डॉ. चौधरी ने सिंगरौली पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सजगता की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने जिले के नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की