सरपंच, सचिव और उपयंत्री लिख रहे भ्रष्टाचार की इबारत जंगल की खखरी के पत्थरों से बना दिए सारे चेक डेम

अनमोल संदेश, पन्ना
जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत ग्राम पंचायत जनवार में मनरेगा योजना के कार्यों में भारी अनियमितता कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार से शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव सूर्य प्रताप सिंह यादव और उपयंत्री मुकेश शिवहरे इस पंचायत को ठेके पर चला रहे हैं। सरपंच रामखेलावन चैधरी को केवल कमीशन से मतलब रहता है। रोजगार सहायक राशिद बेग द्वारा मस्टर तैयार किए जाते हैं। सचिव के द्वारा सरपंच व अन्य के हस्ताक्षर करवा कर काम से पहले ही राशि निकाल ली जाती है। बाद में काम के नाम पर लीपापोती कर देते हैं।
निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा
वर्तमान में सबसे बड़ी अनियमितता और भ्रष्टाचार चेक डैम निर्माण में बताया जा रहा है, जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जनवार के चरन हार से लगे हाड़ा की नरिया में वन विभाग की खखरी के पत्थरों से जगह-जगह पर बेढंगे चेक डेम बना दिए गए हैं जो किसी काम के नहीं हैं। फर्जी मस्टर से मजदूरी की राशि का भुगतान कर लिया जाता है। वहीं पत्थरों के नाम पर अपने चहेतों के खातों में फर्जी बिलों का भुगतान कर दिया जाता है।
अमृत सरोबर पर की लीपापोती
इसी प्रकार छुलहर हार में अमृत सरोवर के नाम पर मिट्टी की एक मेड़ डालकर भारी भरकम राशि आहरित कर ली गई है, इसी के ठीक बगल में वृक्षारोपण के नाम पर गड्ढे खोद दिए गए हैं। इसी प्रकार गौशाला के पीछे गोचर निर्माण के लिए लाखों रुपए की राशि से केवल तार जाली के अलावा कोई भी काम नहीं किया गया। गौशाला भी काफी समय से बंद चल रही है और गोवंश यहां-वहां भटक रहा है। सीसी रोड निर्माण, सोखता गड्ढा, पर्कुलेशन टैंक आदि निर्माण के नाम पर भी भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बताया गया है कि पंचायत सचिव सूर्य प्रताप सिंह और उप यंत्री मुकेश शिवहरे की जपं से लेकर जिला पंचायत तक के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में अच्छी धाक है।
और यह मैनेजमेंट में भी माहिर बताए जाते हैं। लोगों ने यह भी बताया कि सूर्य प्रताप सिंह पूर्व में मनकी पंचायत में सचिव थे जहां वर्तमान में उनकी पत्नी सरपंच है। सूत्रों के अनुसार सूर्य प्रताप के द्वारा अधिकांश कार्यों के नाम की राशि पहले ही फर्जी मस्टर व बिल बाउचर के जरिए निकल ली जाती है, जिनकी शिकायतों और समाचारों पर जांच के नाम पर लीपापोती कर दी जाती है जिससे इनके हौसले बुलंद है और लगातार अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। पंचायत सचिव का पक्ष जानने के लिए कई बार फोन करने के बाद भी संपर्क नहीं हो सका जिससे ग्राम पंचायत जनवार के सचिव सूर्य प्रताप सिंह यादव का पक्ष समाचार में शामिल नहीं किया जा सका।
Files
What's Your Reaction?






