महिला आरक्षण बिल पास,अब आगे क्या ?

Sep 22, 2023 - 05:15
 0  1
महिला आरक्षण बिल पास,अब आगे क्या ?

संसद का विशेष सत्र एक दिन पहले ही खत्म हो गया..यह सत्र पूरी तरह से महिला आरक्षण बिल और नई संसद के नाम रहा..महिला आरक्षण बिल दोनों सदनों में सर्वसम्मति से पास हो गया..नई संसद में पेश और पास होने वाला यह पहला बिल बना..20 सितंबर को लोकसभा में इसके पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े..वहीं 21 सितंबर को बिल राज्यसभा में पेश हुआ..जिसमें सदन में मौजूद सभी 214 सांसदों ने बिल का समर्थन किया और बिल पास हो गया..इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया..अब इसके बाद बिल विधानसभाओं में भेजा जाएगा..50 प्रतिशत विधानसभाओं से पारित होने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा..उनके हस्ताक्षर से यह कानून बन जाएगा..कानून बनने के बाद लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व हो जाएंगी..

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow