2024 के संभावित चुनावी मुद्दे ,बीजेपी नेताओं का जोश मोदी की लोकप्रियता है

2024 के संभावित चुनावी मुद्दे ,बीजेपी नेताओं का जोश मोदी की लोकप्रियता है
बीजेपी नेता अमित शाह तो विधानसभा चुनावों में ही तीन बार दिवाली मनाये जाने के बहाने राम मंदिर को बड़े चुनावी मुद्दे के तौर पर पेश कर चुके हैं. दूसरी तरफ, राहुल गांधी और विपक्ष के तमाम नेताओं की कोशिश 90 के दशक की तरह चुनावी मुद्दा मंडल बनाम कमंडल बनाने का है.
संदीप शास्त्री कहते हैं, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लोग साफ तौर पर फर्क करते हैं. दोनों ही चुनावों में अलग अलग मुद्दे होते हैं - और इसके आधार पर ये भी कहा जा सकता है कि हाल के विधानसभा चुनाव के नतीजे लोक सभा का रिजल्ट नहीं तय करने जा रहे हैं. वैसे भी 2018 के विधानसभा चुनाव और उन्हीं राज्यों में 2019 के लोक सभा चुनाव के नतीजों का फर्क देखा ही जा चुका है.
संदीप शास्त्री एक और महत्वपूर्ण बात कहते हैं, 2024 के लोक सभा चुनाव में लोग चार M यानी 'म' के बारे में चर्चा जरूर करेंगे - मोदी, महिला, मजबूरी और मंदिर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं के सपोर्ट का परिणाम सब लोग देख ही चुके हैं.
बीजेपी के लिए सबसे बड़ी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ सबसे ऊंचा चल रहा है, और ये 2014 से लगातार बरकरार है. सर्वे एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार, मोदी दुनिया भर के नेताओं में सबसे लोकप्रिय बने हुए हैं.
सर्वे के मुताबिक, 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. खास बात ये है कि दुनिया का जो नेता दूसरे पायदान पर है, वो मोदी से 10 अंक पीछे है. मैक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर 66 फीसदी रेटिंग के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग मोदी के मुकाबले आधे से भी कम है. जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 37 फीसदी बतायी गयी है. पॉलिटिकल रिसर्च एजेंसी ने दुनिया के 22 नेताओं को लेकर ये सर्वे किया है. इस सर्वे का डाटा 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 के बीच लिया गया है. ध्यान रहे 3 दिसंबर, 2023 को चार राज्यों के चुनावों के नतीजे आये थे.
Files
What's Your Reaction?






