रायपुर में 355 किलो चांदी कहां से आई ?

रायपुर में 355 किलो चांदी कहां से आई ?

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में अपराधी एक्टिव हैं तो पुलिस भी एक्शन में हैं...प्रदेश आये दिन लाखों की नगदी जब्त हो रही है...इसी कड़ी में गुरुवार को रायपुर पुलिस ने चेंकिंग के दौरान कार से करीब 355 किलो चांदी जब्त की है...जिसकी कीमत करीब पौने 3 करोड़ की बताई जा रही है...मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.. तीनों आरोपी मूल रूप से आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना मिली कि यहां सदर बाजार में कुछ लोग बाहर से चांदी लेकर पहुंचे हैं...इसके बाद घेराबंदी कर संदिग्ध कार की चेकिंग की गई। जिससे 355 किलो चांदी जब्त की गई... चेकिंग के दौरान जब इनसे चांदी के बारे में कागजात मांगे गए तो वे कुछ नहीं दिखा सके... फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है...

Files