पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी एक बार फिर सुर्खियों में ,शनिवार को बातचीत के दौड़ान बोले जल्द सिर पर सेहरा सज जाएगा।

Dec 26, 2023 - 11:30
 0  1
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी एक बार फिर सुर्खियों में  ,शनिवार को बातचीत के दौड़ान बोले जल्द सिर पर सेहरा सज जाएगा।




छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. उन्होंने शनिवार को कथावाचन के दौरान कुछ पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वे जल्द ही शादी करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही मेरे सिर पर सेहरा सज जाएगा. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर शिवरंजनी तिवारी सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री और शिवरंजनी की शादी के कयास लगाए जा रहे हैं.


शनिवार को बागेश्वर बाबा यानी कि धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी शादी को लेकर ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अपनी माता को बोल दिया है कि बहू खोज लो, उन्हें बहू पसंद आ जाएगी तो माता-पिता की आज्ञा मिलते ही हम शादी कर लेंगे. इसके बाद बीते दिन सोमवार को शिवरंजनी तिवारी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है. सबको ऐसा लग रहा है कि बागेश्वर बाबा और शिवरंजनी तिवारी की शादी होने जा रही है.



शिवरंजनी तिवारी ने अपने वीडियो में कहा “जब से महाराज जी ने प्रेस वार्ता के दौरान शादी का ऐलान किया है, तभी से सबके फोन मेरे पास आ रहे हैं. मेरे पास इतने कॉल और बधाई आ रहे हैं कि मैं उठा ही नहीं पा रही हूं, यही कारण है कि अब मैं वीडियो के माध्यम से आपके बीच में आई हूं, देखिए….मैं दुल्हनियां कब बनने वाली हूं, मेरी शादी कब होने वाली है?शादी की तारीख क्या है? आप सब को बहुत जल्द ही पता चल जाएगा. मैं खुद ही आप सबको अपने बारे में बताऊंगी.”


शिवरंजनी ने आगे कहा “अभी कुछ कार्य बचे हुए हैं, जैसे ही वो पूरे हो जाएंगे मैं आपको बता दूंगी. इसके साथ ही आप सब को मिठाइयां खाने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा. तब तक आप इंतजार करिए.


शिवरंजनी तिवारी एमबीबीएस की छात्रा हैं और भजन गायिका के तौर पर जानी जाती हैं. शिवरंजनी तिवारी के पिता का नाम पंडित बैजनाथ तिवारी है. शिवरंजनी का परिवार मध्यप्रदेश के सिवनी में जन्मे ब्रह्मलीन जगदगुरुस्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से जुड़ा हुआ है. उनका पैतृक गांव चंदौरीकला (दिघौरी) है, जो सिवनी में पड़ता है. हालांकि, शिवरंजनी तिवारी का परिवार पिछले 25 सालों से हरिद्वार में रहता है.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow