राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई ने गांव में की सफाई

अनमोल संदेश, निवाड़ी
शासकीय महाविद्यालय निवाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम देवेंद्रपुरा में आयोजित किया जा रहा है जिसमें शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना योग व्यायाम तथा मां सरस्वती की वंदना के साथ शिविर का शुभारंभ करते हुए ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्राम की गलियों एवं नालियों की साफ सफाई की गई।
शिविर में आनंद विभाग के डीपीएल सी के पुरोहित के द्वारा आनंद विभाग के अल्पविराम प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए छात्राओं को आनंदित रहने के गुण सिखाए गए उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मन भी आवश्यक है। इसके साथ-साथ शिविर में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नीतू वंशकार आकृति चतुर्वेदी शालिनी सेन खुशबू सेन क्षमता दांगी मोहिनी प्रजापति सुमन अहिरवार निकिता अहिरवार पूनम अहिरवार सहित कई छात्राओं ने बुंदेलखंड की महिमा देशभक्ति गीत भक्ति गीत आदि प्रस्तुत किये। शिविर आयोजन के दूसरे दिन डॉक्टर ऋषिकेश राजपूत तरन्नुम फात्मा गायत्री अहिरवार महफिश बानो श्रीमती सरिता राजपूत बग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रामादेवी यादव सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं उपस्थित रही।
Files
What's Your Reaction?






