लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं, इन्होंने ऑक्टोपस पाल लिया

हमें अपने घर में कोई न कोई जानवर पालने का शौक होता है। किसी को डॉग्स से प्यार होता है तो कुछ लोग बिल्लियां पालकर रखते हैं। पर क्या कभी किसी को आपने घर में ऑक्टोपस पालते हुए देखा है? एक परिवार ने ऐसा ही किया लेकिन उन्हें दिक्कत तब होने लगी, जब उनके घर में ऑक्टोपसों की फौज खड़ी हो गई और अब उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि वो इनकी देखभाल कैसे करें?