पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया…इसके तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा…प्रोजेक्ट के पहले फेस में 508 स्टेशनों को शामिल किया गया है…योजना में उत्तर प्रदेश के 156, मध्य प्रदेश के 80, हरियाणा के 40, आंध्र प्रदेश के 72, असम के 50, बिहार के 92, छत्तीसगढ़ के 32, दिल्ली के 13, गुजरात के 87 और झारखंड के 57 स्टेशन शामिल किए गए हैं…इसके अलावा कर्नाटक के 56, केरल के 35, महाराष्ट्र के 126, ओडिशा के 57, पंजाब के 30, राजस्थान के 83, तमिलनाडु के 75, तेलंगाना के 40, जम्मू-कश्मीर के 4, उत्तराखंड के 11 और बंगाल से 98 स्टेशन शामिल हैं…
स्टेशनों पर ये सुविधाएं दी जाएंगी...
स्टेशन के दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर यात्रियों की
एंट्री और एग्जिट की सुविधा।
स्टेशन की बिल्डिंग में सुधार किया जाएगा।
स्टेशन पर ऑटोमैटिक सीढियां बनाई जाएंगी।
बेहतर लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
पार्किंग की सुविधा में सुधार किया जाएगा।
स्टेशन पर ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल
होगा।
रेलवे स्टेशनों को मेट्रो और बस स्टैंड से जोड़ा
जाएगा।
Files
What's Your Reaction?






