अमित शाह का जीत का फार्मूला !

Aug 6, 2023 - 06:45
 0  1
अमित शाह का जीत का फार्मूला !

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की चुनावी कमान अपने हाथों में लेने के बाद प्रदेश के भाजपा नेताओं को हर बूथ से 24 बिंदुओं पर जानकारी इकट्ठा करने कहा है इसमें उस बूथ में आने वाले मंदिर और पुजारियों से लेकर विपक्ष के प्रभावी नेताओं तक का ब्योरा शामिल है.....कुछ दिन पहले भाजपा ने पूरे देश में एक सर्वे किया था, जिसमें उन्हें यह पता चला था कि मंदिर के करीब रहने वाले अधिकतर लोग भाजपा को वोट डालते हैं...... इसे लेकर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई...अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के हर बूथ को मजबूत करने के लिए प्लान ए-बी-सी तैयार किया है, जिसमें बूथ को तीन श्रेणी में बांटा गया है.....ए का मतलब मजबूत, यानी ऐसा बूथ जहां पिछले चुनावों में भाजपा को विपक्षी पार्टियों से अधिक वोट मिले हों.....बी यानी भाजपा और विपक्षी पार्टियों के बीच बराबर की टक्कर रही हो......सी यानी कमजोर, भाजपा को विपक्षी पार्टी से कम वोट मिले हों.....अब शाह ने सी को बी में और बी को ए में बदलने का टास्क दिया है..….. 

ये है एक्शन प्लान 

हर बूथ में युवा और महिला मोर्चा को संगठित करना है

जातिगत आधार पर मोर्चा को विधानसभा में सक्रिय करना है

हर हफ्ते बूथ की बैठक में एक वरिष्ठ नेता जरूर शामिल हो

पन्ना प्रभारी प्रमुख घरों में जाकर रीति नीति बताएं

 नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा अमित शाह के अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ में BJP को मिलेगा.....वो जो टास्क देते हम उसपर काम करते है....वही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा छत्तीसगढ़ में बीजेपी का कोई रणनीति काम नहीं आएगा.....BJP को पटरी में लाने के लिए अमित शाह कोशिश कर रहे....लेकिन ट्रेन पटरी पर आएगी नहीं...छत्तीसगढ़ में खोई हुई सत्ता को पाने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.....केंद्रीय नेतृत्व ने बीजेपी का चुनावी कमान संभाल रखा है......वहीं दूसरी ओर बीजेपी के इन तमाम रणनीतियों को कांग्रेस फैल बता रही है......अब देखना होगा आगामी 2023 चुनाव में बीजेपी का ये रणनीति कितना काम आता है.....


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow