मोहम्मद अल फ़याद: हैरड्स के मालिक पर कई महिलाओं के रेप के आरोप का पूरा मामला क्या है?

प्रिंसेस ऑफ वेल्स डायना के साथ कार हादसे में मारे गए डोडी अल फ़याद के पिता मोहम्मद अल फ़याद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन ग़लत वजहों से.
मशहूर ब्रिटिश लग्ज़री डिपार्टमेंटल स्टोर हैरड्स के पूर्व मालिक मोहम्मद अल फ़याद पर महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं.
पाँच महिलाओं ने कहा है कि लंदन के हैरड्स स्टोर में काम करने के दौरान मोहम्मद अल फ़याद ने उनके साथ रेप किया था.हैरड्स स्टोर में काम कर चुकीं 20 महिला कर्मचारियों की गवाहियां सुनी हैं.इन महिलाओं का कहना है कि मोहम्मद अल फ़याद ने या तो उन पर यौन हमला किया या उनके साथ रेप किया.मोहम्मद अल फ़याद अब इस दुनिया में नहीं हैं. 2023 में 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. लेकिन मरने के बाद भी उनके नाम पर रेप जैसा गंभीर आरोप चस्पां हो गया है.
इस मामले पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री और पॉडकास्ट - 'अल-फ़याद- द प्रीडेटर एट हैरड्स ' ने जो सुबूत जुटाए हैं, उनसे पता चलता है कि मोहम्मद अल फ़याद के मालिक रहते हैरड्स ना सिर्फ़ इस तरह के मामले रोकने में नाकाम रहा बल्कि उसने यौन दुर्व्यवहार के आरोपों को छिपाने में भी मदद की.
यौन दुर्व्यवहार की शिकार कई महिलाओं की पैरवी करने वाली लीगल कंपनी के बैरिस्टर ब्रुस ड्रमोन्ड ने कहा, ''हैरड्स में भ्रष्टाचार के मकड़जाल और इस तरह के दुर्व्यवहार पर विश्वास नहीं होता. ये बहुत ही भयावह हैं.''
इस आर्टिकल के छपने के साथ ही हैरड्स की कई पूर्व कर्मचारियों ने बीबीसी से संपर्क कर कहा है कि मोहम्मद अल फ़याद ने उन पर भी यौन हमले किए थे.
हैरड्स स्टोर की पूर्व महिला कर्मचारियों के साथ यौन दुर्व्यवहार की घटनाएं लंदन, पेरिस, सेंट ट्रोपेज़ और अबु धाबी में हुई थीं.इस हादसे की शिकार महिलाओं में से एक ने कहा, ''मैंने ये साफ़ कर दिया था कि ऐसा नहीं होने दूंगी. मैंने अपनी सहमति नहीं दी थी. मैं चाहती थी कि ये सब यहीं ख़त्म हो जाए.''
इस महिला ने बताया कि मोहम्मद अल फ़याद ने उनके साथ पार्क लेन के अपने अपार्टमेंट में रेप किया था.एक और महिला ने कहा कि फ़याद ने उनके साथ मेफे़यर में रेप किया था. उस समय वो किशोरी थीं.उन्होंने कहा,''मोहम्मद अल फ़याद एक राक्षस था. यौन हमला करने वाला दरिंदा, जिसमें कोई नैतिकता नहीं थी.''
उन्होंने कहा कि हैरड्स का सारा स्टाफ उनका 'खिलौना' था.
उन्होंंने कहा, ''हमें बिल्कुल डरा कर रखा गया था. वो पूरी तैयारी के साथ डर फैलाते थे. खौफ़ इतना था कि वो अगर कहें कि कूद जाओ तो हम पूछते थे कि कितनी ऊंचाई से.''
मोहम्मद अल फ़याद पर यौन हमलों के आरोप तब भी लगे जब वो जीवित थे. अब मरने के बाद भी वो ऐसे ही आरोपों से घिर गए हैं. लेकिन इससे पहले इस पैमाने पर और इतने गंभीर आरोप नहीं लगे थे.
Files
What's Your Reaction?






