पुलिस ने गोकशी के आरोप में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामले दर्ज

Jan 18, 2025 - 20:01
 0  1
पुलिस ने गोकशी के आरोप में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामले दर्ज


गाजियाबाद  में बीती रात  थाना भोजपुर पुलिस की  गोकशी के आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई, इस बीच 2 बदमाशों  घायल हो गए जिसको घायल अवस्था में ही गिरफ्तार किया गया. पुलिस को उनके पास से अवैध हथियार और गोकशी से संबंधित सामान मिले हैं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान महताब और जाजू के रूप में हुई है, जो गोकशी और गैंगस्टर के कई मामलों में शामिल थे.



पुलिस के अनुसार, 17 जनवरी की रात थाना भोजपुर की टीम ग्राम पट्टी से तिबरा जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान जंगल में गोकशी के आरोपियों की होने की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंची, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 2 बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया. घटना के दौरान बदमाशों के कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने उनकी तलाश में कांबिंग अभियान चलाया है.


 बता दें गिरफ्तार बदमाश महताब और जाजू पर गोकशी और गैंगस्टर के तहत आधा दर्जन से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस को इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा और खाली कारतूस, छुरा, रस्सी और अन्य औजार बरामद हुए हैं. पुलिस ने आगे बताया कि यह गैंग लंबे समय से गोकशी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. हाल ही में इन्होंने कई घटनाओं को भी अंजाम दिया है, जिनके चलते ये पुलिस की निगरानी में आ गए थे. इस गैंग के फरार साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं. पुलिस ने आगे बताया कि महताब और जाजू के खिलाफ पहले से कई थानों में मामले दर्ज हैं. उनकी गिरफ्तारी से गोकशी की कई घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow