सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर , ट्रंप की 47 फीट लंबी सैंड आर्ट बनाई

Jan 20, 2025 - 11:20
 0  0
 सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर , ट्रंप की 47 फीट लंबी सैंड आर्ट बनाई

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने  47 फीट लंबी सैंड आर्ट बनाई है.  यह सैंड आर्ट ओडिशा के पुरी बीच पर बनाया गया है।  इस आर्ट पर उन्होंने ट्रम्प का व्हाइट हाउस में वेलकम किया है।   यह सैंड आर्ट पटनायक ने अपने सैंड आर्ट संस्थान के छात्रों के साथ मिलकर तैयार की है. ट्रंप सोमवार,  बता दें 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

यह चार साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में उनकी वापसी होगी. सुदर्शन पटनायक की यह कला अमेरिका के शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक महत्वपूर्ण संदेश देती है. पटनायक की यह कला खास इसलिए है क्योंकि वह पहले भी कई बार डोनाल्ड ट्रंप का सैंड आर्ट बना चुके हैं.  उन्होंने अपनी कला के माध्यम से कई सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया है. पटनायक ने एचआईवी/एड्स, ग्लोबल वार्मिंग, कोविड-19, प्लास्टिक प्रदूषण, और आतंकवाद जैसी समस्याओं पर अपने सैंड आर्ट के जरिए संदेश दिए हैं. सुदर्शन पटनायक पद्म श्री से सम्मानित आर्टिस्ट हैं और उन्होंने अब तक दुनिया भर में 50 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्ट चैंपियनशिप और फेस्टिवल में भाग लिया है.  उनके योगदान के कारण उन्होंने हमारे देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं.  पटनायक की कला न केवल देखने में सुंदर होती है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती है.  गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.  जहां उनके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं वहीं उनका विरोध भी रहा है. वाशिंगटन में हजारों लोग, जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं, शनिवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का विरोध करने के लिए इक्ट्ठा हुए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से कुछ ने गुलाबी टोपी पहन रखी थी, जो 2017 में उनके पहले शपथ ग्रहण समारोह के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का प्रतीक थी. फ्रैंकलिन पार्क में, प्रदर्शनकारी हल्की बारिश के बीच लैंगिक न्याय और शारीरिक स्वायत्तता (बॉडली ऑटोनॉमी) के लिए रैली करने के लिए इक्ट्ठा हुए. बाकी प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस के पास दो अन्य पार्कों में इक्ट्ठा हुए.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow