प्रधानमंत्री मोदी ने हजारीबाग की धरती से 83 हजार करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

Oct 2, 2024 - 15:19
 0  1
प्रधानमंत्री मोदी ने हजारीबाग की धरती से 83 हजार करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कराड़ों रुपये की सौगात दी. 83 हजार 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. बीजेपी के संकल्प यात्रा का आज समापन हुआ, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी करीब 4 घंटे तक हजारीबाग में रहेंगे. परिवर्तन महारैली के मंच पर शिवराज सिंह चौहान, बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दूबे और अन्य नेता मौजूद हैं.

पीएम मोदी को सोहराय पेंटिंग देकर उनका स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने उनका स्वागत किया है. बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2018 में आयुष्मान योजना, 2019 में किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापार एवं स्वरोजगार पेंशन योजना एवं एकलव्य मॉडल स्कूल और 2023 के नवंबर में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं पीएम जन मन योजना की शुरुआत भी उन्होंने झारखंड की धरती से की थी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पूज्य बापू, महात्मा गांधी की जयंती है. आदिवासी विकास के लिए उनका विजन, उनके विचार हमारी पूंजि हैं. गांधीजी का मानना था कि भारत तभी विकसित हो सकता है, जब आदिवासी समाज का तेजी से विकास हो. मुझे संतोष है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘अभी कुछ दिन पहले ही मैं जमशेदपुर आया था, जमशेदपुर से मैंने झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया था. पीएम आवास योजना के तहत झारखंड के हजारों गरीबों को अपना पक्का घर मिला है और अब कुछ दिनों में ही झारखंड में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है.’

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow