बर्थ वेटिंग रूम की शुरुआत आज जिला चिकित्सालय मैं विधायक भगवानदास सबनानी ने किया शुभारंभ

भोपाल : सुरक्षित प्रसव सेवाओं के लिए बर्थ वेटिंग रूम की शुरुआत जिला जयप्रकाश चिकित्सालय से आज 2 अक्टूबर को विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा इसका शुभारंभ किया 8 बिस्तरीय बर्थ वेटिंग रूम जे पी अस्पताल के सी ब्लॉक में प्रथम तल पर लेबर रूम के पास स्थापित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बर्थ वेटिंग रूम हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के लिए बनाई गई विशेष सुविधा है। इसमें उच्च जोखिम की गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथि के 7 से 10 दिन पूर्व भर्ती किया जाएगा। महिलाओं के उपचार सहित सभी सेवाएं निशुल्क दी जाएंगी। बर्थ वेटिंग रूम की सुविधा मुख्यतः मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए की गई है।
शीघ्र ही ऐसे Birth Waiting Rooms डॉ कैलाशनाथ काटजू सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलार व सिविल अस्पताल बेरसिया में भी प्रारम्भ किए जाएँगे।
Files
What's Your Reaction?






