सीएम राइज एसडीएम विद्यालय के समर कैंप में बांटे इनाम समापन समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र से किया सम्मानित

May 14, 2024 - 12:48
 0  1
 सीएम राइज एसडीएम विद्यालय के समर कैंप में बांटे इनाम समापन समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र से किया सम्मानित

अनमोल संदेश, नरसिंहपुर

सीएम राइज एसडीएम विद्यालय नरसिंहपुर में 13 दिवसीय समर कैंप का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समर कैंप में मास्टर ट्रेनर्स के मार्गदर्शन में बच्चों ने मधुबनी पेटिंग, कैलीग्रॉफी, हस्तशिल्प आदि के अंतर्गत जो सीखा उसकी प्रर्दशनी का अवलोकन पालकों और विद्यालय के स्टॉफ द्वारा किया गया। 

बच्चों ने अपने हाथों से मधुबनी पेंटिंग से तैयार की गई टी शर्ट को पहने हुए थे, इसे क्रिएटिव कॉर्नर पर प्रदर्शित किया गया। साथ ही डांस ड्रामा संगीत वादन की प्रस्तुती बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसकी सराहना की। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के प्राचार्य जीएस पटेल ने छात्रों द्वारा तैयार की गई नाटिकाओं और गीत- संगीत की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि सीएम राइज विद्यालय अपने उद्देश्यों में पूरी तरह से खरा उतर रहा है। उन्होंने सभी को शुभकामनायें प्रेषित की। इसी तरह पालकों ने भी बच्चों द्वारा समर कैम्प में सीखे गये विधाओं की प्रशंसा कर इसे छात्र हित में उल्लेखनीय कदम बताया। 

इसमें मास्टर ट्रेनर रामेश्वरी वर्मा, नीरज जैन, अनुभव कौरव, मुरलीधर नायक, सुश्री श्रृति पटवा व मनोज वैष्णव को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संचालन शिक्षक महेन्द्र सिंह लोधी ने किया। इस अवसर पर प्रभात सिंह राजपूत, अभिनव लखेरा, देवेश वैध, रामकुमार ठाकुर, सोमनाथ घोषी और 120 प्रतिभागी मौजूद थे। सीएम राइज विद्यालय सांईखेड़ा में प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान नृत्य, संगीत, खेल, पुस्तकालय, आर्ट्स एंड क्राफ्ट, समर कैंप प्रभारी भानु राजपूत, प्रशिक्षक अनुराग द्विवेदी, आदित्य द्विवेदी, रिया श्रीवास, रीतेश अवस्थी मौजूद थे।  


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow