एमपी में इस हप्ते सूखा,जाने कब शुरू होगी बारिश ?

मध्यप्रदेश में इस हप्ते तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं...अब 15 अगस्त के बाद ही बारिश की संभावना है...यानि इस सप्ताह प्रदेश
सूखा रहेगा...ऐसे में तापमान बढ़ने से सोयाबीन-दलहनी जैसी फसलों पर संकट खड़ा हो
सकता है... भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह का कहना कि
मानसून ट्रफ लाइन की वजह से पिछले 48 घंटे के दौरान
परिस्थितियां बदली हैं...अभी यह उत्तराखंड, पंजाब से होकर
गोरखपुर होते हुए पूर्वी भारत की ओर जा रही है...इसकी वजह से मध्य भारत में बारिश
की एक्टिविटी घट गई है...कुछ जगहों पर बूंदाबांदी ही हो रही है...लेकिन फिलहाल अभी
बारिश का इंतजार करना पड़ेगा...
Files
What's Your Reaction?






