आज होगा राहुल गांधी का एमपी दौरा नीमच-हरदा में करेंगे सभा भोपाल में होगा रोड शो

Nov 13, 2023 - 09:27
 0  1
आज होगा  राहुल गांधी का एमपी दौरा नीमच-हरदा में करेंगे सभा भोपाल में होगा  रोड शो

राहुल गांधी आज 13 नवंबर सोमवार को नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के दीकन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा के सिराली में पब्लिक मीटिंग लेंगे और फिर शाम को भोपाल में रोड शो करेंगे।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान में अब सिर्फ 4 दिन का समय बचा है, ऐसे में कांग्रेस हो या बीजेपी जीत के लिए एडी से चोटी का जोर लगा रही है। वही दिल्ली से लेकर एमपी तक के बड़े नेताओं के दौरे भी तेज हो चले है, हर कोई वादों, दावों और ग्यारंटियों से जनता को लुभाने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज सोमवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे भोपाल में भी रोड़ शो करेंगे और जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोकेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनता से उनके समर्थन में वोट मांगेंगे। इसके पहले 2018 में हरदा और भोपाल जिले के दौरे पर पहुंचे थे। बता दे कि हरदा की टिमरनी विधानसभा सीट से बीजेपी से संजय शाह और कांग्रेस से अभिजीत शाह तो हरदा जिले से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस के आर के दोगने के बीच मुकाबला है।

 राहुल गांधी का होंने वाला  भोपाल रोड शो इस प्रकार है 

राहुल गांधी के रोड शो की शुरुआत  शाम 5:40 से उत्तर विधानसभा क्षेत्र के इमामी गेट से होगी, जो 6:40 तक काली मंदिर चौराहे तक पहुंचेगी और फिर शाम 7:00 बजे से लेकर 7:40 तक नरेला विधानसभा क्षेत्र के अशोका गार्डन चौराहे से शुरू होकर इंडियन बैंक के पास नर्मदा चौराहे तक रोड शो करेंगे, इसके बाद नर्मदा चौराहे पर राहुल गांधी एक कॉर्नर मीटिंग भी करेंगे।

राहुल गांधी इस तरह भोपाल में 2 घंटे तक रुकेंगे और इस दौरान 1.8 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। । इसके पहले राहुल गांधी का रोड शो भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर भी होना था, लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इस दौरान 2018 के विधानसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने इसी तरह रोड शो किया था ।

 इन सीटों पर विशेेष ध्यान 

भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की मजबूत पकड़ मानी जाती है।इस बार कांग्रेस ने विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन पार्टी के फैसले के खिलाफ उनके भाई आमिर अकील निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस के एक अन्य नेता नासिर इस्लाम भी इस सीट से निर्दलीय खड़े हैं, जबकि भाजपा ने इस बार इस विधानसभा सीट से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है।

नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी लगातार तीन बार से जीतती आ रही है, सीट पर बीजेपी के मंत्री विश्वास सारंग और कांग्रेस के मनोज शुक्ला के बीच मुकाबला है। भोपाल की मध्य विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और बीजेपी के पूर्व विधायक दुर्गा नारायण सिंह के बीच मुकाबला है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow