पिछले कई महीनों से पात्र हितग्राहियों को नहीं रहा राशन सरपंच ने खाद्य अधिकारी-विक्रेता की मिली भगत के लगाए आरोप

May 16, 2024 - 12:57
 0  2
पिछले कई महीनों से पात्र हितग्राहियों को नहीं रहा राशन  सरपंच ने खाद्य अधिकारी-विक्रेता की मिली भगत के लगाए आरोप

अनमोल संदेश, तरीचरकलां 

निवाड़ी जिले के नगरीय क्षेत्र तरीचरकलां के समीप स्थित ग्राम पंचायत सिंदूर सागर में पिछले कई महीनों से राशन का वितरण नहीं होने पर ग्राम पंचायत के सरपंच शैलू तिवारी ने जिले के खाद्य अधिकारी एवं राशन विके्रता की मिली भगत के आरोप लगाए हैं। 

ग्राम पंचायत के सरपंच शैलू तिवारी ने बताया कि पिछले काफी माह से ग्राम में राशन का वितरण नहीं हुआ है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई, लेकिन कोई उचित निराकरण आज तक नहीं किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच शैलू तिवारी ने बताया कि सिंदूर सागर और सादिकपूरा का राशन का वितरण शासकीय भवन से ना करके सादिकपुर से लगभग तीन चार किलोमीटर दूर कुड़ार पंचायत के आदिवासी मोहल्ला में किसी व्यक्ति के घर से किया जा रहा है और जहां पर किसी भी तरह का राशन वितरण या शासकीय उचित मूल्य की दुकान का बोर्ड नहीं लगा है। 

तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत सिंदूर सागर से लगभग तीन चार किलोमीटर दूर पैदल चलकर लोगों को राशन के लिए जाना पड़ता है उसके बाद भी राशन नहीं मिलता है। ग्राम पंचायत सिंदूर सागर में लगभग 500 कूपन जारी किए गए हैं लेकिन प्रत्येक महीने केवल लगभग 300 लोगों को ही राशन का वितरण किया जा रहा है। फरवरी में 251 मार्च में 372 अप्रैल में 357 तथा मई माह में केवल 102 पर्चियां ही जारी की गई लेकिन उसके बाद भी पात्र हितग्राहियों को राशन नहीं मिला है। 

ग्राम पंचायत के सरपंच ने मांग की है कि सिंदूर सागर और सादिकपूरा में ग्राम के ही शासकीय भवन से एक हफ्ते के अंदर 100 प्रतिशत राशन का वितरण किया जाए।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow