भाजपा के संकल्प पत्र में शिप्रा नदी का जिक्र

भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में फिर से उज्जैन और मोक्षदायिनी शिप्रा नदी का जिक्र हुआ है। शिप्रा महोत्सव एवं नदी के घाटों का नवीनीकरण एवं सुंदरीकरण का भी उल्लेख है। साथ ही उज्जैन को वैश्विक धार्मिक शहर के साथ निर्मल एवं अविरल शिप्रा सुनिश्चित करने के लिए शिप्रा रिवर बेसिन अथारिटी बनाने की बात भी कही है।
घोषणा पत्र में उज्जैन में हवाई अड्डा बनाने की बात कही गयी है
भाजपा ने इस बार संकल्प पत्र में लिखा है कि हरसिद्धि शक्तिपीठ का नवीनीकरण और रखरखाव करेंगे हरसिद्धि शक्तिपीठ नवीनीकरण। उज्जैन में प्रदेश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करेंगे। रिंग रोड का निर्माण करेंगे। उज्जैन में एक जिला एक उत्पाद, जीआइ उत्पाद, हस्तशिल्प उत्पाद और अन्य स्थानीय उत्पादों के प्रचार एवं बिक्री के लिए वन स्पाट मार्केट प्लेस के रूप में देश का पहला यूनिटी माल स्थापित करेंगे।की खास बात ये है कि यूनिटी माल का निर्माण करने को तो मौजूद सरकार भूमि पूजन कर चुकी है। चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि मेट्रो रेल संचालन, एलिवेटेड कारिडोर की कमी खलती है।
सिंहस्थ के बाद निरंतर दूषित हुई शिप्रा नदी
मालूम हो कि साल 2018 में जारी भाजपा के संकल्प पत्र और कांग्रेस के वचन पत्र में भी शिप्रा के संरक्षण, संवर्धन की बात लिखी गई थी। खास बात ये है कि सिंहस्थ के बाद शिप्रा की स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। अपने अस्तित्व के लिए शिप्रा धीरे-धीरे कर नर्मदा पर निर्भर होती चली गई। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का सीवेज युक्त प्रदूषित पानी कान्ह नदी के रूप में अब भी उज्जैन आकर शिप्रा नदी (स्नान क्षेत्र) के स्वच्छ जल में मिलकर पूरे पानी को दूषित कर रहा है। भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दल के जनप्रतिनिधि समय-समय पर सड़क से लेकर विधानसभा में प्रश्न-उत्तर भी कर चुके हैं। बहरहाल, भाजपा के नगर अध्यक्ष विवेक जोशी और कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने एक-दो दिन बाद अपने स्थानीय चुनाव प्रत्याशियों का घोषणा पत्र जारी करने की बात कही है।
Files
What's Your Reaction?






