रामनगर पुलिस ने सात जुआरी पकड़े, कैश और तीन बाइक जब्त

रामनगर पुलिस ने सात जुआरी पकड़े, कैश और तीन बाइक जब्त

अनमोल संदेश, अनूपपुर

रामनगर पुलिस ने मंगलवार रात जुए के अड्डे पर छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 81,140 रुपए की नकदी, तीन बाइक और छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 2,11,140 रुपए है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम टांकी के लोहरान तालाब के नीचे कोड़ा रोड के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में बरिंद्र मिश्रा (38), राजेश यादव (30), राजेश शुक्ला (40), संजीव उपाध्याय (30), इंद्रजीत जयसवाल (35), रजीव राय (38) और कमलेश गुप्ता (39) शामिल हैं। ये सभी शहडोल और कोतमा क्षेत्र के इलाकों के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना रामनगर में जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत अपराध क्रमांक 32/25 दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Files